फैक्ट चेक: लेबनान पर हो रहे हवाई हमलों का यह वीडियो पुराना है, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, वीडियो में एक के बाद के एक हवाई हमले होते हुए देखा जा सकते हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर करा दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने लेबनान ने तबाही मचाने के लिए हमले किए। फेसबुक के वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “इजरायल ने लेबनान में चारो और धुआँ धुआँ कर के तेल निकाल दिया। जो मोसाद सोचता और करता है, 9शाद वो सोच भी नही सकता।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमने गूगल पर पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल हो रहे वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान JFeed नामक वेबसाइट पर फरवरी 19, 2024 को छपे एक लेख में वायरल वीडियो से मेल खाता एक कीफ्रेम मिला।
लेख के मुताबिक वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है, बल्कि फरवरी 2024 के दौरान का है। लेख के मुताबिक यह क्लिप लेबनान के तटीय शहर सिडोन की थी, जहां इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह के हथियारों के गोदामों पर हमला किया था।
उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ARAB NEWS नामक वेबसाइट पर फरवरी 19, 2024 को छपे एक लेख मिला। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो लेबनान के तटीय शहर सिडोन का जहां इजराइल ने दो ड्रोन हमले किए थे।
पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि फरवरी 19, 2024 के दौरान का है। जिसे हालिया दिनों में शेयर किया जा रहा है।