फैक्ट चेक: नेता का जूते की माला से स्वागत करते हुए लोगों का यह वीडियो बिहार चुनाव का नहीं, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ लोग एक व्यत्कि का जूते की माला पहनाकर उसका स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का है जहां प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुछ इस तरह स्वागत कर रही है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “भाजपा प्रत्याशी का जूते की माला से स्वागत, जूता का माला पहनने का मतलब जनता जाग गई है! #भाजपा”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो बिहार चुनाव से संबंधित नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Live Hindustan नामक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे नवंबर 20, 2018 को अपलोड किया गया था।
प्राप्त वीडियो में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के नागदा में एक व्यक्ति ने भाजपा विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत का गांव खेड़ावदा जूतों की माला पहनाकर स्वागत किया।
उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ANI की आधिकारिक एक्स हैंडल पर मिला जिसे नवंबर 20, 2018 को अपलोड किया गया था। यहाँ भी जानकारी दी गयी है कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के नगाड़ा का है।
#WATCH: A man greets BJP MLA and candidate Dilip Shekhawat with
a garland of shoes in Madhya Pradesh’s Nagada. (19.11.2018) pic.twitter.com/LmYMAaP8Me— ANI (@ANI) November 20, 2018





