फैक्ट चेक: लद्दाख में हुए प्रदर्शन का नहीं है यह वीडियो, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो एक सड़क का है, जहाँ सैकड़ों वाहनों को आग में झुलसते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तबाही का मज़र लद्दाख का है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर कर लिखा गया है कि “लद्दाख में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन, लोग उतरे आंदोलन में, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है!”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो लद्दाख का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लद्दाख का है इस तथ्य की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की सबसे पहले हमने वायरल क्लिप का अध्ययन किया। इस दौरान हमने गौर किया कि वीडियो में आग की लपटों में झुलसती हुई कई गाड़ियों की नंबर प्लेट नेपाल से हैं।


इसके बाद हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर CharminarVlogger पर मिला जिसे सितंबर 11, 2025 को अपलोड किया गया था। यहाँ जानकारी दी गयी है कि वायरल वीडियो नेपाल का है।
View this post on Instagram
पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो JamuaDhakaBihar नामक इंस्टाग्राम यूज़र पर भी मिला, जिसे सितंबर 11, 2025 को अपलोड किया गया था। यहाँ भी वायरल वीडियो को नेपाल का बताया गया है।
View this post on Instagram
गौरतबल है कि NabharatTimes की वेबसाइट पर अक्टूबर 01, 2025 को छपी खबर के अनुसार, “लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। 30 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के हिंसा प्रभावित लेह में 7 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं और लोगों को एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने वाली निषेधाज्ञा लागू है।”
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो लद्दाख में हुई घटना का नहीं है बल्कि नेपाल का है।





