Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या अजमेर शरीफ की दरगह में लंगर की बड़ी कढ़ाही में जूते पहनकर उतरा युवक? पढ़ें पूरी खबर 

0 791

फैक्ट चेक: क्या अजमेर शरीफ की दरगह में लंगर की बड़ी कढ़ाही में जूते पहनकर उतरा युवक? पढ़ें पूरी खबर 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो अजमेर शरीफ की दरगाह में लंगर के लिए बनने वाले प्रसाद की प्रक्रिया का बताया जा रहा है। जहां प्रसाद एक बड़ी कढ़ाही में बनाया गया है, जिसे कढ़ाही से बहार निकालने के लिए एक युवक को उस बड़े बर्तन में उतरना पड़ता है। दावा किया जा रहा है कि यह युवक जूते पहनकर प्रसाद वाली कढ़ाही में उतर गया है।

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि,”अजमेर शरीफ दरगाह में प्रसाद कैसे बनाया जाता है, बनने के बाद कढ़ाही से निकालने कि प्रक्रिया में एक आदमी जूते पहन कर कढ़ाही के अन्दर उतरता है और प्रसाद निकालता है, और इसी कब्रिस्तान के प्रसाद को ग्रहण करने के लिए सेक्युलर और नासमझ हिन्दुओं कि भीड़ लगती है”

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि युवक कढ़ाही में जूते पहन कर नहीं बल्कि अपनी पैरों में एक कपड़ा बांधकर कढ़ाही में उतरा। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।  इस दौरान हमें वायरल वीडियो Anikait Luthar नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। बता दें यूट्यूब पर वायरल वीडियो नवंबर 30, 2021 को अपलोड किया गया था। 

 

प्राप्त वीडियो में हमने गौर किया कि जो व्यक्ति लंगर वाली कढ़ाही में अंदर उतरा हुआ है, उसने असल में जूते तो नहीं पहने थे, बल्कि एक मोटा कपड़ा अपने पैरों के लपेटा हुआ था, जो जूते के आकर में दिख रहा था। 

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो Foodie Incarnate नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहाँ वीडियो को बनाने वाले ने बताया कि जो व्यक्ति कढ़ाही में लंगर का प्रसाद निकालने के लिए अंदर उतरा है, उसने जूते नहीं बल्कि पैरों पर मोटा कपड़ा लपेटे हुए है। 

 

अधिक जानकारी के लिए हमने अजमेर शरीफ दरगह में फ़ोन पर सीधा संपर्क किया, यहाँ दरगह के एक सदस्य ने हमें बताया कि कढ़ाही में प्रसाद काफी गर्म होता हैं इसलिए पैरों में एक मोटा कपड़ा बांध लिया जाता है, जिससे कढ़ाही में नीचे उतरने वाले शख्स को वहां खड़े होने में कोई परेशानी न हो।  

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा।