Fact Check: पिरामिड की गहराईयों में मिला एनाकोंडा? जानें क्या है सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़े सांप को एक गुफा में देखा जा सकता है. वीडियो में दावा किया गया है कि पिरामिड की गहराईयों में जीवित एनाकोंडा मिला है. चलिए इस दावे की पुष्टि करते हैं.

Facebook पर युजर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पिरामिड की गहराईयों में मिला जीवित एनाकोंडा-हजारों साल पुराना रहस्य उजागर!” वीडियो को अक्टूबर 7, 2025 को पोस्ट किया.
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है
सबसे पहले, हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें वीडियो में कुछ गड़बड़ लगी तो हमने गूगल पर जानकारी निकाली की क्या वाकई ऐसा कुछ हुआ है. लेकिन हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद हमने वीडियो को गौर से देखा तो वीडियो में कई विसंगतियां दिखाई दीं, साथ ही हमें Instagram पर एक वीडियो मिला जो इस वायरल वीडियो से मेल खाता था. हमने वीडियो के कमेंट पढ़ें तो वहां पर हमने देखा कि इसे अधिकतर लोगों ने AI द्वारा निर्मित बताया.

इसके बाद हमने अपने शक को यकीन में बदलने के लिए हमने वीडियो को मुख्य-फ्रेमों में विभाजित किया और AI डिटेक्शन टूल का उपयोग किया जिसमें हमने जाना कि यह वीडियो AI Generated है.

निष्कर्ष
अंत: हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो AI-Generated एक डीपफेक है जिसे भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.






