Fact Check: राहुल गांधी की वर्कआउट की AI तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बॉडी शॉ-ऑफ करते हुए दिखाया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट हुआ जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर है जो जिम में डंबल के साथ दिख रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है.
दरअसल सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की जिम करते हुए की फोटो वायरल हो रही है. जिसके कैप्शन में लिखा है,“अकेले सारे भाजपाइयों की हवा निकाल दिया राहुल गांधी जी ने”. यह वीडियो Instagram पर पोस्ट की गई है.
फैक्ट चैक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
हमने इस वीडियो को देखा और जाना कि यह वीडियो भ्रामक दावे का साथ शेयक किया जा रहा है. हमने इस खबर के पीछे की वास्तविक्ता का पता लगाने के लिए कीवर्ड का उपयोग करके खोजा कि राहुल गांधी द्वारा क्या इस तरह की कोई तस्वीर साझा की गई है, लेकिन हमें कोई विश्वसनीय फुटेज नहीं मिलीं. फिर हमने जाना कि इस वीडियो में दर्शाई गई तस्वीर असली नहीं है बल्कि इसे AI द्वारा बनाया गया है.
पहली तस्वीर पर नजर ड़ालें तो देख सकते हैं कि तस्वीर में डंबल हवा में लटका हुआ है और काफी क्लीन है. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के हाथ पर Blur है जैसा कि किसी तस्वीर को एडिट करते हुए किया जाता है. वहीं दूसरी तस्वीर पर नजर डाले आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी का उलटा हाथ जिससे उन्होंने डंबल पकड़ा है वह हाथ भी Blur है जैसे किसी ब्रश से बनाया हो.
हमने अपने संदेह को सुनिश्चित करने के लिए, AI द्वारा बनाए गए वीडियो की सच्चाई खोजने के लिए Cantilux और Hive Moderation का उपयोग किया. जिसमें हमारा संदेह सही निकला यानी यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है. Cantilux पर हमें 62 प्रतिशत और Hive Moderation पर हमें रिजल्ट 99.9 प्रतिशत दिखे.
निष्कर्ष
अंत: हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की Gym की तस्वीर पूरी तरह असत्य है. इसे AI द्वारा बनाया गया है और भ्रामक दावे के साथ लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.