Hindi Newsportal

INDvsENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, विराट कोहली टीम से बाहर

Image Source: Social Media
39

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज नागपुर में खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे में डेब्यू किया है. यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को उनके वनडे कैप्स दिया गया है. कोच गौतम गंभीर ने यशस्वी को उनकी कैप दी जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित को उनकी वनडे कैप सौंपी.

 

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.