भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज नागपुर में खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे में डेब्यू किया है. यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को उनके वनडे कैप्स दिया गया है. कोच गौतम गंभीर ने यशस्वी को उनकी कैप दी जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित को उनकी वनडे कैप सौंपी.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.