Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पंजाब में आप पार्टी की जीत के बाद हिन्दू नागा साधु पर नहीं हुआ अत्याचार, आठ साल पहले की घटना का वीडियो हुआ वायरल 

0 570

फैक्ट चेक: पंजाब में आप पार्टी की जीत के बाद हिन्दू नागा साधु पर नहीं हुआ अत्याचार, आठ साल पहले की घटना का वीडियो हुआ वायरल 

 

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से हुई जीत के बाद सीएम भगवंत मान व आप पार्टी पर निशाना साधने के लिए सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल हो रहे हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक साधु के साथ हो रही बदसलूकी  का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में कुछ सिख समुदाय के लोगों को सड़क पर जा रहे एक नागा साधु के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बदसलूकी करने वाले लोगों को साधु की पिटाई करते हुए भी देखा जा सकता है। इसी वीडियो को इंटरनेट पर आप पार्टी के खिलाफ शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद हिन्दुओं के साथ अत्याचार होना शुरू हो गया है।

फेसबुक पर इस वीडियो को हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘आम आदमी पार्टी के राज आते ही साधूओ पर हत्याचार धिक्कत है केजरीवाल

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक 

 

वायरल वीडियो की न्यूज़मोबाइल द्वारा पड़ताल करने पर पाया गया कि उक्त वीडियो की घटना मौजूदा दिनों की नहीं बल्कि आठ साल पुरानी है।

क्या वाकई पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद हिन्दू नागा साधु पर अत्याचार हुआ है? इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। जहां हमने सबसे पहले वीडियो को Invid टूल के माध्यम से कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील किया और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खोजना शुरू किया।

इस दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर dailymail.co.uk नामक वेबसाइट पर अगस्त 16, 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक नागा साधु के साथ हुई बदसलूकी की यह घटना साल 2014 की है। जब पंजाब में कुछ सिख समुदाय के लोगों ने एक नागा साधु की पिटाई कर दी थी।

 

उपरोक्त वेबसाइट पर मिली जानकारी की पुष्टि तथा इस मामले की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से तथ्यों को खंगालना शुरू किया। जिसके बाद हमें singhstation.net नामक वेबसाइट पर जुलाई 13, 2014 को छपी एक रिपोर्ट मिली।

 

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पंजाब के फ़गवाड़ा नेशनल हाईवे पर हुई थी। जहां सिख समुदाय के कुछ लोगों ने एक नागा साधु के साथ बदसलूकी करते हुए उसकी पिटाई कर दी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि चूकिं नागा साधु ने कपड़े नहीं पहने थे इसलिए लोगों ने साधु की पिटाई की। रिपोर्ट में आगे जानकारी देते हुए बताया गया है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, नाकोदर शहर के एक हिन्दू संगठन ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

 

वायरल दावे की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि उक्त वीडियो की घटना पंजाब में तो घटित हुई थी, लेकिन असल में यह घटना करीब आठ साल पुरानी है।