Hindi Newsportal

ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

0 422

दिल्ली: कांग्रेस सांसदों ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिरासत में लिया.

गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते. पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे. ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा.

 

बता दें कि ED समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, कीमतों में वृद्धि से लेकर जीएसटी तक कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी आज बीच सड़क पर बैठ गए. लगभग 30 मिनट तक चले गतिरोध के बाद कांग्रेस सांसद को हिरासत में लेकर उसी बस में बिठा दिया गया, जिसमें अन्य सांसदों को पहले ही हिरासत में लिया गया था. राहुल गांधी ने हिरासत से पहले कहा कि भारत में पुलिस का राज है.