अमेरिका डॉनल्ड ट्रंप की ताजपोशी के लिए पूरी तरह तैयार है वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर आज वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. सूत्रों की माने तो विदेश मंत्री राष्ट्रपति ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री की ओर से एक पत्र लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम के विशेष दूतों को भेजने की सामान्य प्रथा रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और तत्तालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जुलाई 2024 में ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और मैक्सिको के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं. तत्कालीन विदेश मंत्री राज कुमार रंजन सिंह जून 2022 में फिलीपींस के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इस बीच, यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, जहां आज अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है.