T20 वर्ल्ड में भारत के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा हुआ है। दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी बिना कोई पैसा लिए भारतीय टीम के मेंटर बने हैं। धोनी बिना पैसे के ही टीम के साथ जुड़े रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिरसे सबका दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि आईपीएल के तुरंत बाद ही T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है और इस दौरान धोनी टीम को वर्ल्ड कप के दौरान गाइड करने का काम करेंगे।
🔲 एम.एस. धोनी टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं: ANI से बीसीसीआई सचिव @JayShah (फाइल फोटो) #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/A4guzdLAW0
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) October 12, 2021
जय शाह ने किया धोनी को लेकर यह बड़ा खुलासा।
इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम भारतीय टीम की मेंटरिंग के लिए कोई भी पैसा नहीं लेंगे। आपको बता दें कि धोनी इसी समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और उनकी टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच चुकी है वही 15 अक्टूबर को चेन्नई टीम आईपीएल का फाइनल खेलेगी।
अब तक एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब ही टीम इंडिया ने किया है अपने नाम।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने धौनी की कप्तानी में ही अब तक एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में जीता था और इसके बाद भारत ये खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि धौनी का अनुभव कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत काम आएगा और वो पर्दे के पीछे से टीम इंडिया के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
इस मैच से होगा टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज़।
आपको बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।