Hindi Newsportal

Delhi-NCR समेत पूरे उत्तर भारत पर कड़ाके की ठंड का कहर, कहीं 1 तो कहीं 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान

0 385

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों ठंड की चपेट में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

 

आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस जबकि आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

वहीं राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान -1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सीकर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

आईएमडी ने कहा कि 21 से 25 जनवरी के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसने एक बयान में कहा, ‘‘इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश या हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम स्थिति बनने के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने का अनुमान है.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.