Hindi Newsportal

Delhi Murder Case: कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ाई

0 162

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी के पास नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार 20 वर्षीय आरोपी साहिल को आज दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है.

दिल्ली में 16 वर्षीय मासूम की चाकू और पत्थर से हत्या के मामले में आज दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल को पेश किया और जानकारी के मुताबिक हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है. हालांकि कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि साहिल ने दिल्ली में सरेआम नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना के दूसरे दिन ही दिल्ली पुलिस  ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आरोपी साहिल का साइको एनालिसिस टेस्ट कराएगी.