Hindi Newsportal

दिल्ली: IP विश्वविद्यालय के 25 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल से कूदकर दी जान, छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Representative Image
0 18
दिल्ली: IP विश्वविद्यालय के 25 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल से कूदकर दी जान, छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

 

साउथ-वेस्ट दिल्ली के इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक छात्र ने रविवार को आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक 25 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर जान खुदखुशी कर ली। अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र बिहार का रहने वाला था, जो आईपी यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस के द्वारा इस घटना के संबंध में पूछताछ भी की जा रही है। अभी तक आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है।

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.