Delhi: मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली ईमेल के जरिये बम की धमकी
देश की राजधानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से जुड़ी एक बड़ी खबर है। यहाँ दिल्ली में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल कैंपस को खाली करा लिया गया है। ईमेल मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य टीम मौजूद हैं। इस संबंध में दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है
दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है।#Delhi pic.twitter.com/Pyiz334ZzL
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) April 26, 2023
दिल्ली साउथ ईस्ट DCP राजेश देव ने बताया कि सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है। फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। जांच अभी जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 12 अप्रैल को डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की मिली थी। वहां भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।
धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज जारी कर यह बताया गया कि वह तुरंत स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को घर ले जाएं। यह मैसेज मिलते ही स्कूल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई। परिजन बच्चों को लेकर निकलने लगे। उन्हें कुछ नहीं पता था कि आखिर इमरजेंसी किस बात की हुई है।