Hindi Newsportal

L&T के चैयरमैन पर भड़कीं दीपिका पादुकोण, 90 घंटे काम करने वाले बयान पर दिया रिएक्शन

0 148

अक्लर मेंटल हेल्थ को लेकर बात करने वाली फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों मां बनने के बाद अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. लेकिन दीपिका सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती है. दीपिका ने हालही में अपने इंस्टा पोस्ट पर पोस्ट शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की.

 

दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्माण्यन द्वारा कर्मचारियों के वर्कलाइफ बैलेंस के संबंध में हाल ही में किए गए एक कमेंट पर चिंता व्यक्त की, जिसमें कर्मचारियों के साथ हुई एक मीटिंग में सुब्रमण्यन ने सुझाव दिया कि कर्मचारियों को सफल होने के लिए सप्ताह में सातों दिन काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

 

दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ऐसे सीनियर पॉजिशन पर बैठे लोगों के इस तरह के बयान चौकाने वाला है. मेंटल हेल्थ मायने रखती है” दीपिका ने इस तरह की पॉलिसी से एम्प्लॉई की मेंटल हेल्थ के बारे में बात की.

एक्ट्रेस का ये रिएक्शन तब आया है जब गुरुवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की चेयरपर्सन ने रविवार को 90 घंटे काम करने की वकालत की. कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एलएंडटी प्रमुख ने कहा, “मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं रविवार को आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.