Hindi Newsportal

Cyclone Tauktae : मुंबई से 175 किमी दूर डूबा भारतीय जहाज; नौसेना ने 146 की बचाई जान, 130 लोग लापता

0 427

ताऊ ते चक्रवाती तूफान ने देश के कई राज्यों में कहर बरपाया है। तूफान के कारण मुंबई से 175 किलोमीटर दूर हीरा ऑयल फील्ड्स के पास एक भारतीय जहाज डूब गया है। इसके बाद से राहत और बचाव कार्य में जुटी भारतीय नौसेना 146 लोगों को बचा लिया है जबकि 130 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं उनकी तलाश जारी है। बता दे इस घटना के दौरान नेवी के पास 4 एसओएस कॉल भी आए और नौसेनिकों ने तत्परता यानी तुरंत उस पर ऐक्शन लेते हुए अपनी जान झोंक दी।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल इससे पहले, सोमवार को निर्माण कंपनी ‘एफकान्स’ के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे। इन दो बजरे पर 410 लोग सवार थे।

नौसेना के एक अधिकारी ने दी जानकारी – 146 लोगों को बचा लिया गया।

इस घटना के बाद एक अधिकारी के मुताबिक नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार की सुबह पी-81 को तैनात किया था। यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है। आगे अधिकारी ने कहा कि पूरी रात समुद्र में चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करते हुए खोज और बचाव कार्य चलाया गया। मंगलवार सुबह छह बजे तक पी305 से 146 लोगों को बचा लिया गया है।

रात तक बचाए गए 60 लोग।

नेवी पीआरओ कमांडर मेहुल कार्णिक ने कहा कि एक बजरा से लगभग 60 कर्मियों को रात 11 बजे तक बचा लिया गया था, जो सभी तेल रिग पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरी रात जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात तेज होने के बाद नौकाएं मुंबई तट से दूर चली गई थीं।

सागर भूषण में 101 और बजरे एसएस-3 पर 196 लोग है सवार।

इस घटना को लेकर अपने बयान में एक प्रवक्ता ने कहा कि आईएनएस तलवार एक अन्य तेल रिग सागर भूषण और बजरे एसएस-3 की मदद के लिए जा रहा है। दोनों ही अभी पीपावाव बंदरगाह से लगभग 50 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में हैं।” सागर भूषण में 101 और बजरे एसएस-3 पर 196 लोग सवार हैं। बयान के मुताबिक भारतीय नौसेना के पी81 निगरानी विमान की तैनाती के साथ ही आज सुबह यह बचाव अभियान और व्यापक किया गया है।

कैसे हो रहा है बचाव कार्य ?

इस पूरे हादसे के बाद एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जहाजों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। समुद्र की स्थिति बहुत खराब है, तेज तूफान और हवाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘आईएनएस कोलकाता को आईएनएस कोच्चि के समर्थन में पी305 बजरा की स्थिति की निपटने के लिए डायवर्ट कर दिया गया। दो तटरक्षक जहाजों को पी305 की ओर मोड़ दिया गया है जबकि एक अन्य जहाज को बचाव अभियान में भाग लेने के लिए गैल कंस्ट्रक्टर के पास भेजा गया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram