Hindi Newsportal

COVID19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,205 नए मामले दर्ज, 25 प्रतिशत उछाल

File Image
0 363

COVID-19 Update: भारत में कोरोना के केसों में करीब 25 प्रतिशत उछाल से सहमा भारत. पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,205 नए मामले सामने आए हैं.

 

वहीं इस दौरान देश में कोरोना से 31 लोगों की मौत दर्ज की गई है. पूरे भारत में अबतक कुल 5,23,920 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,801 हो गई है. बीते 24 घंटों में 2,802 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मौजूदा वक्त में रिकवरी रेट की बात करें तो इस वक्त रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है जो कि एक राहत की बात है.

 

कोरोना वायरस अपडेट

 

कुल मामले: 4,30,88,118

सक्रिय मामले: 19,509

कुल रिकवरी: 4,25,44,689

कुल मौत: 5,23,920

कुल वैक्सीनेशन: 1,89,48,01,203