Hindi Newsportal

जोधपुर हिंसा मामले में 97 लोग गिरफ्तार, कर्फ्यू के आदेश, हाई अलर्ट पर पुलिस

ANI Photo

0 361

राजस्थान के जोधपुर में ईद पर हुए तनाव के चलते करीब 97 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तनावपूर्ण स्थिति के कारण अधिकारियों को जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के लिए प्रेरित किया, जबकि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं मंगलवार से ही निलंबित कर दी गई हैं.

 

राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद तनाव की स्थिती को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.

 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जानकारी देते हुए कहा, कि “जिले में होने वाली हर छोटी घटना पर नजर रखी जा रही है. जोधपुर में हुई घटनाओं के संबंध में कुल 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

 

वहीं जोधपुर के पुलिस उपायुक्त ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के अलावा 4 मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए. जालोरी गेट सर्कल पर इस्लामिक झंडे लगाने को लेकर सोमवार आधी रात को तनाव हो गया, जिसमें पथराव हुआ जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

 

साथ ही राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, कि “हिंसा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा, दंगा किसी कीमत पर नहीं हो। कहीं तनाव होगा तो कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भागीदार बनते हैं चाहे वो किसी भी धर्म का हो, पार्टी का हो, जाति या वर्ग का हो सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा.”

 

 

सतीश पूनिया ने राज्यपाल को पत्र लिख कहा कि “मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि घटनाओं की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए, कृपया राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दें. ताकि राज्य में शांति स्थापित हो सके और सांप्रदायिक घटना फिर से न हो.”  उन्होंने राज्यपाल से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह किया.