Hindi Newsportal

COVID-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,675 नए मामले दर्ज, 31 लोगों की मौत

Representational Image: corona
0 281

COVID-19 Update: मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,675 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 14,841 हो गई है.

 

वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,490 पर पहुंच गया है. वहीं 1,635 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14,841 हो गई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,31,40,068 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 4,26,00,737 लोग कोरोना संक्रमित से ठीक होने में सफलता पाई है.  देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,92,52,70,955 डोज लगाई जा चुकी है.

 

कोरोना वायरस अपडेट

कुल मामले: 4,31,40,068

सक्रिय मामले: 14,841

कुल रिकवरी: 4,26,00,737

कुल मौतें: 5,24,490

कुल वैक्सीनेशन: 1,92,52,70,955