Hindi Newsportal

COVID-19 Update: कोरोना के मामले में उछाल दर्ज, 24 घंटों में कोविड के 8,329 नए मामले आए सामने, 10 लोगों की मौत

Representational Image
0 243

COVID-19 Update: शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 8,329 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 40,370 हो गई है.

 

वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,757 पर पहुंच गया है.  वहीं 4,216 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 40,370 हो गई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,26,48,308 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,94,92,71,111 डोज लगाई जा चुकी है.

 

कोरोना वायरस अपडेट