Hindi Newsportal

COVID-19 परीक्षण की समीक्षा करने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे मनसुख मंडाविया

0 386

नई दिल्ली: विश्व में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के चलते आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर COVID-19 परीक्षण और स्क्रीनिंग सुविधा की समीक्षा की.

मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, विश्व में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार हवाई अड्डों, पोर्ट और जहां से भी विदेशी नागरिक आते हैं वहां RTPCR टेस्ट करा रही है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर तुरंत ही जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है.

 

बता दें कि विश्व में कोरोना के लगातार बढ़ते कोरोना के मामले ने परेशानी का माहौल खड़ा कर रखा दिया है ऐसे में भारत सरकार कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है. गौरतलब है चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे भारत में एक बार फिर महामारी का खतरा बढ़ गया है. जिसके चलते भारत सरकार और सभी राज्य सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.