भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को टोक्यो पैरालम्पिक के लिए रवाना हो गया, जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु भी शामिल हैं। आठ सदस्यीय दल को विदाई देने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अधिकारी मौजूद थे। मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे।
Senior @Media_SAI & @IndiaSports Officers & PCI President @DeepaAthlete gave a send off to the first batch of #Paralympics athletes including #TeamIndia Flag-bearer @189thangavelu; @VinodMa23797758 & @MahlawatTek at Delhi IGI Airport! #Tokyo2020 ready to welcome our athletes!!🇮🇳 pic.twitter.com/uEuj5KvLkn
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 17, 2021
पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस मौके पर कहा कि, ‘पूरा देश , माननीय प्रधानमंत्री और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं। पैरालम्पिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले से ही विजेता है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।’ व्हीलचेयर पर जा रहे खिलाड़ियों को पहली बार स्वयम इंडिया ने विशेष वाहन मुहैया कराए, जिससे उनका आवागमन आसान हो गया।
A huge thanks to @IndiaSports @Media_SAI for the warm farewell at the airport to the #Tokyo2020 Paralympic contingent. We were happy to see arrangements for a seamless process of departure . @ianuragthakur @ParalympicIndia @189thangavelu https://t.co/vZ6bipVIYS
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) August 18, 2021
पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा।