Hindi Newsportal

टोरंटो में महात्मा गांधी की प्रतिमा से की गयी तोड़फोड़, दूतावास ने जताई नाराजगी

Mahatma gandhi: (ANI) फाइल फोटो
0 330

टोरंटो में महात्मा गांधी की प्रतिमा से की गयी तोड़फोड़, दूतावास ने जताई नाराजगी

कनाडा: टोरंटो के एक हिंदू मंदिर में लगी ‘महात्मा गांधी’ की प्रतिमा को कुछ उपद्रवियों ने तोड़ दिया। टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास और ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर चिंता जताई है। दूतावास की ओर से कहा गया है कि रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से हम व्यथित हैं. इस घटना ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को बहुत आहत किया है। हम इस मामले की जल्द से जांच चाहते हैं।

ओटावा में स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से कहा गया है कि भारतीय समुदाय को आतंकित करने की कोशिश करने वाले इस घटना से हम बहुत दुखी हैं।  घटना के बाद यहां के भारतीय समुदाय में चिंता और असुरक्षा बढ़ गई है. हमने जांच करने और अपराधियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर केस दर्ज कर लिया है और इस घृणित अपराध की जांच शुरू कर दी है। यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के क्षेत्र में विष्णु मंदिर है। इसमें महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा बनी हुई है। किसी ने इस प्रतिमा को विकृत कर दिया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सूचना देकर पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।