Hindi Newsportal

BREAKING: AIMIM को बिहार में बड़ा झटका, पार्टी के 5 में से 4 विधायकों ने थामा RJD का दामन

(Photo/@ANI)

0 536

पटना: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की  पार्टी को बड़ा झटका लगा है. AIMIM के 4 विधायक पार्टी छोड़ RJD में शामिल हो गए हैं.

 

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन की पार्टी के 5 में से 4 विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ कर आरजेडी का हाथ थाम लिया है. दोपहर बाद तेजस्वी यादव विहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे पहुंचकर एआईएमआई एम के 4 विधायकों से मुलाकात की.

 

आपको बतादें कि अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी 4 विधायक अब RJD में शामिल हो गए हैं. पार्टी के जिन विधायकों ने राजद में शामिल होने का फैसला लिया है उनमें कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी शामिल हैं.

 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, हमारे पास पहले 75 सीटें थी फिर उपचुनाव हुआ जिसमें बोचहा की जनता ने NDA के खाते की सीट महागठबंधन के खाते में डाल दी। मुझे खुशी है कि अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ा दल RJD है। पहले हमारे पास 76 सीटें थी अब 4 और AIMIM के सदस्य हमारे साथ जुड़े हैं.