Hindi Newsportal

Bollywood अभिनेता विक्रांत मेसी ने किया रिटारयमेंट का ऐलान, विक्रांत के शॉकिंग पोस्ट पर डालें एक नजर

0 20

“12वीं फेल” फिल्म से 2023 में अपना डंका मनवाने वाले एक्टर विक्रांस मैसी के आज एक इंस्टा पोस्ट ने उनके फैंस को शॉक में डाल दिया है. एक्टर विक्रांत मैसी ने आज इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है.

 

Sector 36, छपाक, 12वीं फेल और हसीन दिलरूबा जैसी हिट फिल्में देने वाले एक्टर विक्रांत ने सोमवार, 2 दिसंबर को सुबह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किरयर से रिटायरमेंट लेने का ऐलान करके सबको सदमें में डाल दिया. एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है. मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे में आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी.”

 

खबरों की मानें तो विक्रांत इन दिनों दो फिल्म, यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां पर काम कर रहे हैं. वहीं  अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में एक्टर ने लिखा, “तो 2025 में हम एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सहीं न हो. आने वाली 2 फिल्में और कई सालों की यादें… फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए.”

 

हालांकि पोस्ट देखकर लग रहा है कि यह रिटायरमेंट कुछ समय के लिए है और उम्मीद है कि वह अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ जल्द लौटेंगे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.