Hindi Newsportal

किसानों का दिल्ली की तरफ कूच: दिल्ली-नोएडा के ओर जाने वाले रास्तों पर लगा लंबा जाम

File Image
0 23

आज, 02 दिसंबर को हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इस आंदोलन के चलते आज नेएडा से दिल्ली तक सभी रास्तों पर लंबा जाम नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश के किसानों के आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू होने के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.

बीते 27 नवंबर से किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर और इसके बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यह यमुना प्राधिकरण पर धरना और प्रदर्शन किया, अब आंदोलन के तीसरे और अंतिम चरण यानी आज 2 दिसंबर को वे संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच करने जा रहे हैं.

 

किसान आज 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेंगे. वह अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर दिल्ली के लिए निकलेंगे. इधर नोएडा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर को दिल्ली से जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर बैरियर लगा दिया है. सभी रास्तों पर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है.

 

जानें क्या है किसानों की मांग

  • पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए.
  • 1 जनवरी 2024 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20% प्लॉट दिया जाए.
  • भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिया जाए.
  • हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए.
  • आबादी क्षेत्रों का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए.
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.