Hindi Newsportal

“BJP नारी शक्ति को बना रहा है विकसित भारत की शक्ति”: बारासात में जनसभा को संबोधित कर बोले पीएम मोदी

फाइल इमेज
0 988

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के 24 परगना के बारासात में रैली में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” 9 जनवरी को भाजपा ने देश में “नारीशक्ति वंदन अभियान” शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया. आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है. इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है.”

 

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान जनसभा में कहा, “यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था. वहां मैंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है. देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है.” आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है. 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था. जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है.

 

उन्होंने आगे कहा कि आप सभी का स्वागत करता हूं! मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है. इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था. वहां मैनें भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है. देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा, “केंद्र में एनडीए की सरकार की वापसी देख अब इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए है इसलिए अब वे मोदी को गालियां देना शुरू कर दिया है” वे आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं” वे कह रहे हैं कि मेरा खुद का परिवार नहीं है इसलिए मैं ‘परिवारवाद’ के खिलाफ बात कर रहा हूं” ये लोग मेरे परिवार के बारे में जानना चाहते हैं” मैं चाहता हूं कि ये ‘परिवारवादी’ हमारी सभा के साक्षी बनें और समझें कि यहां मौजूद सभी लोग मेरा परिवार है…”