Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: लालू यादव की बड़ी बहु के पुराने वीडियो को हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल, पढ़ें पूरा सच

0 650
फैक्ट चेक: लालू यादव की बड़ी बहु के पुराने वीडियो को हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल, पढ़ें पूरा सच

 

INDIA गठबंधन के सीनियर लीडर व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव इन दिनों एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही पटना में INDIA गठबंधन के बैनर तले हुई एक रैली में पीएम मोदी पर उनका खुद का परिवार न होने को लेकर तंज कसा था। जिसके बाद भाजपा ने पूर्व सीएम व राजद प्रमुख लालू यादव के बयान का जोरदार विरोध भी किया था। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती एक गेट से बाहर आकर गाड़ी में बैठकर कहीं जाते हुए दिखाई दे रही है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी बड़ी बहू ऐश्वर्या यादव को हाल ही में अपने घर से बाहर निकाल दिया है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी बीबी ऐश्वर्या को घर से निकाला । रोते हुए घर से निकली की बहू ऐश्वर्या । जो तुच्छ अपने परिवार की बहुओं को घर से निकलवा दे वो देश के जनसेवक और 140 भारतवासियों के परिवार के मुखिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर अपनी निम्न स्तरीय मानसिकता का परिचय दे रहा है।

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो One India Hindi नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे सितंबर 04, 2019 अपलोड किया गया था।

यूट्यूब पर वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में जानकारी दी गयी है कि साल 2019 के दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राबड़ी देवी के आवास से रोते हुए बाहर आई थी। लेकिन बाद में ऐश्वर्या राय वापस राबड़ी देवी के आवास लौट आईं हैं।

उपरोक्त यूट्यूब से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो साल 2019 के दौरान का है। इसके पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक फ्रेम The Print की वेबसाइट पर सितंबर 30, 2019 को प्रकाशित एक लेख में मिला।

लेख के मुताबिक वायरल वीडियो उस दौरान का है। जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और लालू के माता-पिता के बीच कथित तौर पर गतिरोध बढ़ने के बाद, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय को अपने वैवाहिक घर में वापस लाने के लिए रविवार को आधी रात को पटना पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला काफी चर्चा में रहा था। हालांकि, अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है और ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के पास रह रहीं थी। लेकिन, अचानक ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकली और अपने मायके चली गई हैं।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है। इस वीडियो का हालिया दिनों से कोई संबंध नहीं है।