BJP सांसद बृजभूषण सिंह को अयोध्या में रैली करने की नहीं मिली इजाजत, ‘जन चेतना रैली’ स्थगित करने का किया ऐलान
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और भाजपा सांसद के बीच जंग जारी है। ऐसे में शुक्रवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका लगा है। अयोध्या के राम कथा पार्क में 5 जून को बृजभूषण शरण सिंह की प्रस्तावित ‘जन चेतना रैली’ को प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है।
अयोध्या में तय की गई इस ‘जन चेतना रैली’ में बृजभूषण ने 11 लाख लोगों के जुटाने का दावा किया था। लेकिन प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं दी। रैली का आयोजन 5 जून को यानी पर्यावरण दिवस पर अयोध्या के रामकथा पार्क में होना था। लेकिन अनुमति न मिलने पर भाजपा सांसद ने रैली को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रैली के स्थगित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि मेरे प्रिय शुभचिंतकों! आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।
Wrestlers' protest | Former WFI president and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh announces that the 'Jan Chetna Maharally, 5 June, Ayodhya Chalo' is being postponed for a few days as the Police investigation is underway. pic.twitter.com/pGXHaZFy0I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 2, 2023
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में ‘जन चेतना महारैली’ का ऐलान किया था। इस महारैली में बृजभूषण ने साधु-संतों से शामिल होने की अपील की थी। पहलवानों के लगाए गंभीर आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या से अपना दमखम दिखाने की योजना बनाई थी।
मालूम हो कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने योन शोषण का आरोपों लगाया है। इन्हीं आरोपों के आधार पर बृषभूषण के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से धरना दे रहे थे। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत तमाम पहलवान धरने पर बैठे हैं।
इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो मामले भी दर्ज किए हैं।