Hindi Newsportal

Bikaji Foods IPO: आज से खुला बीकाजी फूड्स का आईपीओ, जाने क्या हैं कीमतें

0 324

Bikaji Foods IPO: आज से खुला बीकाजी फूड्स का आईपीओ, जाने क्या हैं कीमतें

 

आज यानी गुरुवार से स्नैक्स और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ खुल गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 881 करोड़ रुपये इकट्ठा चाहती है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 285-300 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, बता दें कि निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में 7 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं। हालांकि, वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 2 नवंबर से खुल गया है।

बीकाजी फूड्स की तरफ से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये के बीच का फिक्स किया गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 881.2 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। आईपीओ के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी।

बीकाजी फूड्स के निवेशकों को इसके आईपीओ में कम से कम 50 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इस तरह एक रिटेल इंवेस्टर को कुल 15,000 रुपये का निवेश इस इश्यू में करना होगा।

बता दें कि बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड भारत के सबसे बड़े फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स ब्रांड्स में से एक है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय स्नैक्स और मिठाइयां बेच रहा है। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के संस्थापक शिव रतन अग्रवाल हैं।