Hindi Newsportal

बिहार: नीतीश कुमार की नयी गठबंधन वाली सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ गठन, 30 विधायक बने मंत्री

0 239

बिहार: नीतीश कुमार की नयी गठबंधन वाली सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ गठन, 30 विधायक बने मंत्री

 

बिहार में बीजेपी का साथ छोड़ कर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ सरकार बना ली है। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आरजेडी और जदयू की नई सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज हो रहा है। जद(यू) विधायक लेशी सिंह, राजद नेता तेज प्रताप यादव और 30 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।।

अब तक इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
  • विजय कुमार चौधरी-जेडीयू
  • विजेंद्र यादव-जेडीयू
  • आलोक मेहता-राजद
  • तेज प्रताप यादव- राजद
  • आफाक आलम-कांग्रेस
  • अशोक चौधरी-जेडीयू
  • श्रवण कुमार-जेडीयू
  • लेसी सिंह -जेडीयू
  • सुरेंद्र यादव-राजद
  • रामानंद यादव-राजद
  • जमां खान-जेडीयू
  • मदन साहनी-जेडीयू
  • संजय झा-जेडीयू
  • ललित यादव-राजद
  • संतोष मांझी- हम
  • सर्वजीत कुमार-राजद
  • सुमित कुमार(निर्दलीय)
  • शीला मंडल(जेडीयू)
  • चंद्रशेखर यादव(राजद)
  • समीर महासेठ(राजद)
  • सुनील कुमार(जेडीयू)
  • अनिता देवी- (आरजेडी)
  • जितेंद्र राय- (आरजेडी)
  • सुधाकर सिंह-(आरजेडी)
  • जयंत राज-( जेडीयू)