Hindi Newsportal

बिहार में मिला मंकी पॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज, PMCH की टीम ने मरीज लिए का लिया सैम्पल

0 760

बिहार में मिला मंकी पॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज, PMCH की टीम ने मरीज लिए का लिया सैम्पल

 

कोरोना के बाद अब देश और दुनिया में मंकी पॉक्स ने अपने संक्रमण से आतंक मचाना शुरू कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी मंकी पॉक्स जैसी बीमारी को लेकर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। भारत में अब तक 4 राज्यों में मंकी पॉक्स के केस मिले हैं। इस बीच बिहार के पटना में मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिलने की खबर है।  हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है कि मरीज मंकी पॉक्स का ही है। आज सुबह ही PMCH की टीम मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज का सैंपल लेने पहुंची।

 

बताया जा रहा है कि इस मरीज के लक्षण काफी हद तक मंकी पॉक्स जैसे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की टीम और WHO की एक टीम इस मरीज का सैंपल लेने आज सुबह पटना में मरीज के घर पहुंची। इस दौरान एसओपी के तहत पूरी गाइडलाइन का पालन कर सावधानी के साथ सैंपल लिया गया। टीम अब इस सैंपल को वायरोलॉजी लैब पुणे भेजा गया।  तब तक संदिग्ध मरीज की केस हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।