Axiom-4 Mission लॉन्च के लिए तैयार, आज अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भरेंगे उड़ान शुभांशु शुक्ला!

भारत के लिए आग गौरव का क्षण क्योंकि की अटकलों के बाद आज NASA ने Axiom-4 मिशन लॉन्च की घोषणा की. यह मिशन को भारत, हंगरी और पोलैंड के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. खासकर भारत के लिए यह अवसर बेहद खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि चार दशक बाद कोई भारतीय एक बार फिर अंतरिक्ष में जाने को तैयार है.
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे. यह भारत के लिए एक नया मील का पत्थर होगा. इस मिशन पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की पहली तस्वीर जारी की गई है. इस तस्वीर में सभी अंतरिक्ष यात्री एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
With @Axiom_Space and @SpaceX, we’re now targeting Wednesday, June 25, to launch #Ax4 to the @Space_Station.
The four-member crew, including astronauts from @ESA and @ISRO, is scheduled to lift off at 2:31am ET (0631 UTC). Learn more about the launch: https://t.co/P3QzvdE4vZ pic.twitter.com/AoWb5zTgXn
— NASA (@NASA) June 24, 2025
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाले Axiom-4 मिशन के लिए लॉन्चिंग अब 25 जून को होगी. नासा के एक बयान में कहा गया, “नासा, Axiom स्पेस और SpaceX ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘Axiom मिशन 4′ के लॉन्च के लिए बुधवार 25 जून को तड़के (भारत में दोपहर के 12.01 बजे) का लक्ष्य निर्धारित किया है.”





