Hindi Newsportal

और इंतज़ार हुआ खत्म………राजधानी समेत एनसीआर के इलाकों में हुई झमाझम बारिश, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बहार

Image Credits - Pinterest
0 1,088

देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बारिश के इंतज़ार में तड़प चुके लोग अब राहत की सास ले रहे है। ऐसा इसीलिए क्युकी मानसून की दस्तक के साथ ही मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हो गया है, हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अभी विधिवत मानसून की दस्तक की घोषणा नहीं है, उसके मुताबिक 16 जुलाई को मानसून की जोरदार बारिश शुरू हो सकती है।

फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7 से 8.30 बजे की कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है। सफदरजंग में 2.5 सेमी, आयानगर में 1.3, पालम में 2.4 और रिज में 1.0 सेमी तक बारिश हुई है।

11 जुलाई को ही आने वाला था मानसून।

बता दें कि इस बार मौसम विभाग कई बार मानसून का मिजाज समझने में नाकाम रहा है। कई बार मानसून की घोषणा करने में नाकाम रहने के बाद विभाग ने घोषणा की थी कि 11 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में मानसून का इंतजार खत्म हो जाएगा। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी करते हुए विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन 11 जुलाई यानी रविवार को ठीक इसका उलटा असर दिखा और उमस ने दिल्लीवासियों को खूब रुलाया।

दिल्ली में बारिश के कारण लगा जाम।

इधर राष्ट्रीय राजधानी में करीब एक पखवाड़े से अधिक समय के इंतजार के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आज दस्तक दी, जिसके साथ ही हुई बारिश से कई स्थानों पर पानी जमा नजर आया है और तो और जलभराव के कारण शहर में कई जगह जाम लग गया है।

दिल्ली में 16 दिन की देरी के बाद पहुंचा है मानसून।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुका है। बीते 19 वर्षों में मानसून के आगमन में यह सबसे अधिक देर है।

इधर दिल्ली में पहली बारिश की बौछार पड़ते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram