जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से आज एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 5 जवान शहीद हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजौरी जिले के पीर-पंजाल इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में 4 जवान और एक जेसीओ यानी (Junior Commissioned Officer) शहीद हो गए है।
Encounter going on between Army troops & terrorists in the Poonch area around 2 km from the site where a JCO & 4 jawans of Indian Army were injured in anti-terrorist ops & later lost their lives. An Army personnel is injured in this encounter. Ops are on. Details awaited: Sources
— ANI (@ANI) October 11, 2021
अस्पताल में तोड़ा दम।
जानकारी के मुताबिक, चमरेर जंगल में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था। इसी दौरान एक जेसीओ और सेना के 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
आतंकियों के घुसपैठ का मिला था इनपुट।
बताया जा रहा है कि एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और फिर मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी है। बता दे इसी दौरान पांचों जवान शहीद हो गए है और सेना ने भी एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़े: लखीमपुर हिंसा: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आशीष मिश्रा, SIT करेगी पूछताछ
अभी भी आतंकवादियों के छिपे होने की है आशंका।
सेना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ये आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। अभी भी एनकाउंटर जारी है और जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
अनंतनाग में एक आतंकी मारा गया
इधर इससे पहले सोमवार सुबह अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया जिसके बाद बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।
बांदीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, हालांकि ऑपरेशन खत्म होने के बाद वास्तविक संख्या बताई जा सकती है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।