Hindi Newsportal

लखीमपुर हिंसा: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आशीष मिश्रा, SIT करेगी पूछताछ

File Image
0 1,021

लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हालांकि, एसआईटी की ओर से पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा की कस्टडी 14 दिन की मांगी गई थी। लेकिन आशीष मिश्रा को 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आशीष मिश्रा से कस्टडी में लेकर एसआईटी पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है।

शर्तों के साथ होगी पुलिस रिमांड – प्रॉसिक्यूशन एडवोकेट एसपी यादव।

प्रॉसिक्यूशन एडवोकेट एसपी यादव ने बताया कि आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अभियोजन द्वारा 14 दिनों की मांग की गई थी लेकिन तीन दिन का रिमांड स्वीकृत किया गया है। शर्तों के साथ 12 तारीख से 15 तक रिमांड रहेगी। इतना ही नहीं, इस दौरान मेडिकल कराया जाएगा और प्रताड़ित नहीं किया जाएगा वही अधिवक्ता दूर खड़े होकर बात कर सकता है।

आशीष के वकील अवधेश सिंह ने किया विरोध।

इधर , SIT के रिमांड मांगे जाने का आशीष के वकील अवधेश सिंह ने विरोध किया। अवधेश सिंह ने कहा कि ‘आशीष मिश्रा से SIT पहले ही 12 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, तो अब थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने के लिए रिमांड की जरूरत क्या है?’ मिश्रा के वकील ने कहा कि ‘आशीष जांच में सहयोग कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस रिमांड में भेजे जाने का कोई कारण नहीं है।’ इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपके (SIT) पास सवालों की और लिस्ट है तो दिखाइए, आशीष जांच अधिकारी के समक्ष धारा 161 के तहत बयान दर्ज करवा चुके हैं। फिर भी पुलिस ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आशीष ने जांच में सहयोग नहीं किया।’ आशीष मिश्रा के वकील ने कहा कि ‘SIT बताए कि कस्टडी क्यों चाहिए, वो आशीष को कहां ले जाना चाहती है?’

अब पूछने के लिए क्या रह गया है बाकी ?

इतना ही नहीं, आशीष के वकील सिह ने कहा, ‘आपने हमें 40 सवालों की प्रश्नावली दी थी लेकिन आपने हजारों सवाल किए, अब पूछने के लिए क्या बाकी रह गया है?’ उन्होंने कहा कि ‘जांच टीम के बुलाने पर हमने सहयोग किया और पूछताछ के लिए पहुंचे। आशीष जेल में हैं, जांच टीम वहां भी पूछताछ कर सकती हैं। मामला बेहद संवेदनशील और हाई प्रोफाइल है, ऐसे में आशीष को बाहर भेजना सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं होगा।’

लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हिंसा में तीन अक्टूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। िजिसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार रात 12 घंटे की पूछताछ के बाद लखीमपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था और आधी रात के बाद उसे अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.