Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान का पुराना वीडियो हालिया दिनों में हुआ वायरल

0 1,033

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान का पुराना वीडियो हालिया दिनों में हुआ वायरल

 

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद धूरी विधायक भगवंत मान को सीएम पद के लिए मनोनीत किया गया है। बताया जा रहा है कि 16 मार्च को भगवंत मान पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसी के बाद सोशल मीडिया पर मान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मान को लडख़ड़ाते हुए देखा जा सकता है।

इसी वीडियो को इन दिनों पंजाब चुनाव से जोड़कर शेयर कर फेसबुक पर लिखा गया है कि,”पंजाब का दुर्भाग्य देखिए होने वाला मुख्यमंत्री भगवंत मान नशे में धुत है ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है लोग इसे संभाल रहे हैं और अब ये पंजाब की कमान सभालेगा

फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि यह वायरल वीडियो पुराना है।

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदलकर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें dailyMotion नामक वेबसाइट पर वायरल वीडियो मिला जिसे करीब 3 साल पहले वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।

 

 

हालांकि वेबसाइट पर वीडियो के साथ कोई खास जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन एक बात तय है कि यह वीडियो हालिया दिनों का बल्कि कई वर्ष पुराना है। इसलिए वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा।

जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से हूबहू मेल खाती कुछ तस्वीरें India Today की वेबसाइट पर मिलीं ,जिन्हें मार्च 09, 2017 को अपलोड किया गया था। वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तब का है जब साल 2017 के दौरान भगवंत मान अपनी पार्टी के प्रचार में कड़ी मेहनत से जुटे हुए थे। वेबसाइट में बताया गया है कि भगवंत मान पार्टी के प्रचार में इतना थक गए थे कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2017 के दौरान का है।