यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सिसायसी माहौल गरम है. प्रदेश में तमाम नेता रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज सोमवार को प्रदेश में रैली कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “वे(कांग्रेस) कह रहे हैं कि जो आतंकवादी जेल में है, पत्थरबाज जेल में हैं उन्हें छोड़ देंगे. मैं कहता हूं जब तक भाजपा के एक-एक व्यक्ति में जान है, आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब, कश्मीर में हम पनपने नहीं देंगे.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “वे(कांग्रेस) कह रहे हैं कि जो आतंकवादी जेल में है, पत्थरबाज जेल में हैं उन्हें छोड़ देंगे। मैं कहता हूं जब तक भाजपा के एक-एक व्यक्ति में जान है, आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब, कश्मीर में हम पनपने नहीं देंगे।” pic.twitter.com/8RLjabgDbr
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 23, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “एक समय था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी. हमने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को खत्म करने का काम किया है. हमने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं, क्या आपको कहीं खर्ची या पर्ची देना पड़ा? कांग्रेस की सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे, भाजपा की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है…”
गृह मंत्री अमित शाह ने पहले फतेहाबाद के टोहाना से जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे. अमित शाह ने फतेहाबाद में जनसभा को संबोधित करते समय कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलितों का कभी सम्मान नहीं किया है, कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए डॉ. बीआर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया था. जबकि भाजपा पार्टी ने बीआर अंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की है और संविधान दिवस घोषित किया है.