जम्मू कश्मीर: श्रावण के इस पावन माह में शिव के भक्तों के लिए जम्मू-कश्मीर से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को खराब मौसम के चलते फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम होने के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। pic.twitter.com/49jA2kQLcA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, खराब मौसम को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. मौसम ठीक होने के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.
गौरतलब है कि, जम्मू स्थित यात्री निवास से बाबा अमरनाथ चलो के जयकारे लगाते वीरवार सुबह 6554 तीर्थ यात्री कड़ी सुरक्षा के बीच पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए. देर शाम ये सभी तीर्थ यात्री पहलगाम और बालटाल आधार शिविर में पहुंच गए. 3864 तीर्थ यात्री पहलगाम और 2690 बालटाल आधार शिविर में पहुंचे.