नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित लगभग पूरा भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है. बारिश के बाद से ठंड का कहर ठिठुरन के साथ पूरे भारत पर छा गया है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं ने लोगों की हालत और भी खराब कर दी है. लोगों को कंपकपी महसूस होने लगी है. बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो दिनभर चल रही शीतलहर और आसमान में छाए बादल ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल कर रख दिया है.
नए साल में दिल्ली में ठंड का सितम दिखने लगा है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते अब तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 15 तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर रहेगा. वहीं सुबह और शाम के वक्त कोहरा लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. फिलहाल बारिश का कोई अनुमान नहीं है. नए साल यानि 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तो अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं सुबह मध्यम से घना कोहरा भी छाया रहेगा. 2 जनवरी से 5 जनवरी तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
उत्तर प्रदेश में भी बारिश के बाद से पारा बेहद तेजी से नीचे लुढ़का है. मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठिठुरन वाली ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.