Hindi Newsportal

Air India: फ्लाइट में यात्री करतूत का एक और मामला, बाथरूम में सिगरेट फूंकता पकड़ा गया शख्स

फाइल इमेज
0 441
Air India: फ्लाइट में यात्री करतूत का एक और मामला, बाथरूम में सिगरेट फूंकता पकड़ा गया शख्स

 

आज रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से एक यात्री की करतूत का एक नया मामला सामने आया है। यहाँ एक यात्री को फ्लाइट की टॉयलेट में सिगरेट फूंकते पकड़ा गया हैं। यह मामला लंदन से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ है। जहां एक 37 साल के शख्स को फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट का धुआँ उड़ाता पकड़ा गया है। आरोपी यात्री की पहचान रत्नाकर करुणकांत द्विवेदी के नाम से हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  जब अन्य यात्रियों और बाद में क्रू मेंबर ने बाथरूम का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो आरोपी ने अंदर से ही धमकी दी कि उसके बैग में बंदूक भी है।

एयर-इंडिया के कर्मचारियों ने फ्लाइट के लैंड होते ही आरोपी को सहार पुलिस के हवाले कर दिया। सहार पुलिस ने आरोपी रत्नाकर करुणकांत द्विवेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम 1937 की धारा 22, 23 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी भारतीय मूल का है, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक है और उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट है. आरोपी के मेडिकल टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वह उस समय नशे की हालत में था या वो मेंटली डिस्टर्ब है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.