Ahmedabad Serial Blast: साल 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल बम धमाके में मृत लोगों के परिजनों के लिए आज का दिन संतुष्ट पूर्ण रहा! करीब 13 साल बाद अहमदाबाद सीरियल बम धमाके में आज फैसले की सुनवाई के मद्देनज़र कोर्ट में सज़ा का ऐलान किया गया, जहा ब्लास्ट में दोषी पाए गए 49 लोगों में से 38 को अहमदाबाद की अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई साथ ही शेष 11 को उम्रकैद का फरमान मिला.
आपको बता दें कि 26 जुलाई 2008 को 21 ठिकानों पर हुए बम धमाकों में 56 की मौत हुई थी और करीब 260 लोग जख्मी हुए थे, इस ब्लॉस्ट के बाद अदालत में कुल 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चला जिनमे से 49 लोगों को दोषी पाया गया जबकि 28 सबूतों के अभाव में बरी हो गए. उन धमाकों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी.
वहीं आज करीब 13 सालों के बाद हुई सज़ा की सुनवाई ने मृतकों के परिजनों को राहत की सांस दी होगी.
🔲 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में बड़ा फैसला, 38 को फांसी 11 को उम्रकैद#अहमदाबाद #अहमदाबादसीरियलब्लास्ट pic.twitter.com/N5ts0KLV1c
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) February 18, 2022