Hindi Newsportal

37 साल बाद टूटा यूपी का रिकॉर्ड, सत्ता पर फिर काबिज हुई भाजपा

0 615

37 साल बाद टूटा यूपी का रिकॉर्ड, सत्ता पर फिर काबिज हुई भाजपा

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं सत्तारुढ़ बीजेपी 2017 के बाद एक बार फिर से यूपी की सत्ता में काबिज हुई। ऐसे में बीजेपी की इस जीत ने यूपी का इतिहास पलट दिया है। साल 1985 के बाद से राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई सत्तारूढ़ पार्टी चुनावों के बाद दोबारा सत्ता में लौटने में सफल रही हो। बीजेपी की इस जीत का अनुमान नतीजों से पूर्व सामने आए सभी एग्जिट पोल्स में भी लगाया गया था।

 

1985 के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी भी पार्टी की सरकार रिपीट हुई हो। 1989 में जब उत्तर प्रदेश में चुनाव हुए तो जनता दल की सरकार बनी और मुलायम सिंह यादव सीएम बने। कांग्रेस की हार के बाद से प्रदेश में किसी भी सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं हो पाया। आलम ये रहा कि 1989 से 2002 तक 8 मुख्यमंत्री बदल गए और दो बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया।  2002 के चुनाव के बाद से प्रदेश में फिर स्थिरता आयी। 2002 के चुनाव में पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मायावती और मुलायम सिंह यादव साथ आए और सपा-बसपा गठबंधन की सरकार बनाई।  उसके बाद 2007 में बीएसपी और 2012 में सपा ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी।