अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर बम धमाकों से हमला, हाईस्कूल के पास हुए धमाके
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल के पास सिलसिलेवार तीन धमाके होने की खबर है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जब यह धमाका हुआ, उस समय बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है।