अफगानिस्तान में आज 11 बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप के तेज झटकों ने ना के अफगानिस्तान की धरती को हिला कर रख दिया बल्कि उसका असर हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली तक उसकी कंपन महसूस की गई. अफगानिस्तान में इस 5.7 रिक्टर स्केल के तेज भूकंप से दिल्ली-एनसीआर में भी धरती कांप उठी है. यह भूकंप 255 किमी धरती की गहराई में दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके ने लोगों को सहम कर रहने पर मजबूर कर दिया था. क्योंकि भूकंप के रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गई थी. हालांकि इससे जान-माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ था. वहीं 2023 में अफगानिस्तान में आए भूकंप ने बहुत ही तबाही मचाई थी. इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 9 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 13 हजार घरों को नुकसान पहुंचा था. उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी.
Click here for Latest Fact Checked News On NewsMobile WhatsApp Channel
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram