दिल की सर्जरी के लिए धन जुटाने में असमर्थ रहने के बाद धोखाधड़ी से पीड़ित पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के 83 वर्षीय खाताधारक की शुक्रवार को मुलुंड (मुंबई) में मृत्यु हो गई।
मृतक मुरलीधर धर्रा के पास बैंक में 80 लाख रुपये जमा थे और उनके परिवार का आरोप है कि वे आरबीआई द्वारा लगाई गई निकासी सीमा के कारण आवश्यक राशि नहीं जुटा सके।
यह चौथी घटना है जिसमें एक पीएमसी बैंक खाताधारक का निधन हो गया. बता दे कि इससे पहले इसी बैंक के दो और खाताधारकों संजय गुलाटी तथा फत्तेमल पंजाबी की दिल का दौरा पड़ने से ही मौत हो चुकी है, जो बैंक में जमा अपने पैसों को लेकर बेहद चिंतित थे, जबकि एक महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर सूइसाइड कर लिया था।
ALSO READ: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने थामा शिवसेना का हाथ
कंस्ट्रक्शन कंपनी HDIL ने बैंक को लगभग 4,300 करोड़ रुपये का चूना लगाया है, जिसके कारण बैंक की न सिर्फ कमर टूट गई है, बल्कि रिजर्व बैंक ने इसपर छह महीने के लिए कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। अब बैंक के खाताधारक छह महीने की पाबंदी की अवधि में केवल 40 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।