Hindi Newsportal

8 जून से खुलेंगे होटल, रेस्तरां, धार्मिक स्थल और मॉल, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश

0 2,102

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को रेस्तरां, मॉल, होटल और धार्मिक स्थानों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जो 8 जून से खुलेंगे। बात दे कि सरकार ने एक जून से अनलॉक-1 की घोषणा की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एसओपी में कहा गया है कि धार्मिक स्‍थल जाते समय धार्मिक ग्रंथों और मूर्तियों को नहीं छूने को कहा गया है. मॉल, रेस्‍टोरेंट जाते समय सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने और मॉस्‍क पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं. कंटनमेंट जोन वाले इलाकों में पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी.

धार्मिक स्थान

धार्मिक स्‍थलों में 65 साल से अधिक उम्र के बुजर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्‍चे नहीं जा सकते.

प्रसाद बांटने पर भी रोक लगाई है

धार्मिक स्‍थलों में थर्मल स्‍क्रीनिंग जरुरी

मॉस्‍क पहनना जरूरी है

धार्मिक ग्रंथों और मूर्तियों को छूने पर रोक

धार्मिक स्‍थलों को बार-बार सेनिटाइज करना होगा

ALSO READ: COVID-19 LIVE | भारत में 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज़्यादा 273 मौत, 9,851 नए मामले

 

होटल-रेस्तरां 

सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को रेस्तरां में जाने की अनुमति होगी जिनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं होगा।

आधी क्षमता के साथ ही खुलेंगे

प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर डिस्पेंसर रखना अनिवार्य होगा

रेस्तरां में बैठने के लिए 6 फीट की दूरी जरूरी होगी

सभी कर्मचारियों के लिए फेस मास्क, फेस कवर हैंड हाइजीन जैसी चीजों का इस्तेमाल अनिवार्य होगा

होटलों में गेस्ट को अपनी ट्रैवल हिस्ट्री और सेहत आदि के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी

शॉपिंग मॉल

सिनेमा हॉल, गेमिंग वाली जगहें बंद रहेंगी

मॉल में घुसने के लिए सभी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी पड़ेगी

उन्हीं लोगों को मॉल में प्रवेश की अनुमति होगी जो मास्क या फेस कवर लगाएंगे

मॉल के भीतर भी उन्हें पूरे समय इन्हें पहने रहना पड़ेगा

ऑफिस

किसी व्यक्ति में कोविड-19 का लक्षण पाया गया तो उसे तत्काल दूसरों से अलग बैठाना पड़ेगा

सभी कर्मचारियों के लिए फेस मास्क, फेस कवर लगाना जरुरी

प्रवेश से समय हैंड हाइजीन का इस्तेमाल अनिवार्य

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram