Hindi Newsportal

योगी आदित्यनाथ बर्थडे स्पेशल: 26 की उम्र में बने थे पहली बार सांसद, ऐसा है योगी का अब तक का सियासी सफर

UP CM Yogi Adityanath (file image)
0 826

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 48 साल से हो गए हैं. उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में पांच जून 1972 को हुआ था. 22 साल की उम्र में अजय सिंह बिष्ट यानी योगी अदित्यनाथ ने संन्यास का फैसला लिया था. इनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट और माता का नाम सावित्री देवी है.

ऐसा है योगी का अब तक का सियासी सफर:

1. स्थानीय स्कूल में शुरुआती पढ़ाई-लिखाई हुई. योगी ने 1989 में ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज से 12वीं पास की.

 

2. कोटद्वार के गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की परीक्षा पास की. इसी दौरान एबीवीपी से जुड़े.

 

3. वर्ष 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने गोरखपुर आए. योगी आदित्यनाथ की मुलाकात गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम हुई.

 

ALSO READ: 8 जून से खुलेंगे होटल, रेस्तरां, धार्मिक स्थल और मॉल, सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश

 

4. इसके कुछ दिनों बाद योगी अपने माता-पिता को बिना बताए गोरखपुर जा पहुंचे और जहां संन्यास धारण करने का निश्चय लेते हुए गुरु दीक्षा ले ली.

 

5. अगले ही साल यानी वर्ष 1994 में वह सांसारिक मोहमाया त्यागकर पूर्ण संन्यासी बन गए. इसके बाद अजय सिंह बिष्ट से अपना नाम बदलकर योगी आदित्यानाथ रख लिया.

 

6. वर्ष 1998 में महज 26 साल की उम्र में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के टिकट पर गोरखपुर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

 

7. अगले साल 1999 में वो फिर चुनावी दंगल में उतरे जीत हासिल की. उसके बाद योगी लगातार वर्ष 2004, 2009 और 2014 में गोरखपुर से सांसद रहे.

 

8. इसी बीच वर्ष 2002 में उन्होंने ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ नाम का संगठन बनाया.

 

9. 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए जिसमे बीजेपी की बड़ी जीत मिली। चुनाव से पहले सीएम पद के लिए योगी के नाम की चर्चा तक नहीं थी, लेकिन अचानक पार्टी ने उनका नाम प्रस्तावित किया और वे कम बनाये गए.  वे 45 साल की उम्र में यूपी के सीएम बने.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram