केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस 2021 तक राज्य से ‘बह जाएगी’.
ट्विटर पर लेते हुए, भाजपा नेता सुप्रियो ने लिखा, “वे 2019 में आधे हो गए और वे 2021 तक पूरी तरह पश्चिम बंगाल से उनका सफाया हो जाएगा.”
’19 mein ‘HALF’ huye, ’21 mein ‘SAAF’ hojayenge (Trinamool Samabesh).#TMChhi #MamataMuktBengal
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) July 21, 2019
केंद्रीय मंत्री ने टीएमसी सुप्रीमो ममता पर राज्य में हिंसा भड़काने का गंभीर आरोप लगाये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस को उसी के लिए नियुक्त किया है.
पिछले महीने, उन्होंने दावा किया था कि ममता के नेतृत्व वाली सरकार 2021 तक नहीं चलेगी. “पश्चिम बंगाल में वर्तमान परिदृश्य के कारण बंगाली समुदाय का सिर न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में शर्म से झुका हुआ है.”
ALSO READ: Live Updates: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन, आज ढ़ाई बजे निगम…
टीएमसी और अन्य विपक्षी दल यह दावा करते रहे हैं कि भाजपा विभिन्न राज्यों में बनी सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है.
13 जुलाई को, भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा था कि कांग्रेस, टीएमसी और सीपीएम के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे.
रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के कुल 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे.”